** या देवी सर्वभूतेषु मातृ रूपेण संस्थित । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु चेतनेत्यभिधीयते । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु लज्जारूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु शान्तिरूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमःया देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभुतेषु बुद्धि रूपेण थिथिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु तृष्णा-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु क्षुधा-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु तुष्टि-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु निद्रा-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु विद्या-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु श्रद्धा-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु सृष्टि रूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु भक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमःया देवी सर्वभूतेषू क्षान्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

शनिवार, अप्रेल 05, 2025

AD DESCRIPTION
इन्हें भी देखे
Sai Mandir Jhabua
गोपाल मंदिर
Rishikul-Jhabua
Matangi Matrimony
Google
 

मातंगी मंदिर दिव्य नक्षत्र वाटिका- Nakshatra Vatika

झाबुआ के बालाजी धाम पर 22 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में 4 मई 2017 को दिव्य नक्षत्र वाटिका स्थापित की गई। आध्यात्मिक ढंग से देश की दूसरी वाटिका इसे माना जाता है, क्योंकि यहां ऐसे 25 विशिष्ट पौधे लगाए गए थे, जो ग्रह व नक्षत्र के पूजन में काम आते हैं। वाटिका के सौदर्य के लिए अब आंध्रप्रदेश की नर्सरी से फूल मंगवाए जा रहे हैं।  यहां 27 नक्षत्र, 9 ग्रह सहित अलग-अलग तरह के करीब 25 विशिष्ट पौधे लगाए गए। इसके अलावा अन्य पौध रोपण भी हुआ। वाटिका से जुडे करीब 50 सदस्य लगातार लगे रहे। पौधों को पानी देने के लिए माकुल व्यवस्था की गई। उसका परिणाम यह है कि सफेद खैर अब यहां परिपक्व स्थिति में आ चुका है। देशी कपूर, सफेद शमी, रजनीगंधा व सिंदूर से वाटिका महक रही है। 
         इसमें दो देशों के राष्ट्रीय वृक्ष है। भारत का वट वृक्ष और श्रीलंका का नाग केसर। 27 नक्षत्र व औषधीय पेड़-पौधे यहां पर हैं। शिलांग, जम्मू-कश्मीर, झालावाड़ आदि स्थानों से लाए गए फूल की प्रजातियां भी हैं। इसे संजोने वाले समिति के विशाल त्रिवेदी व पंडित हिमांशु शुक्ल बताते हैं बेत नामक औषधि का पौधा शिलांग से लाया गया है। पौधों के लिए झालाबाड़, आगर, इंदौर, लीमखेड़ा नर्सरी के अलावा दिल्‍ली व खरगोन से भी संपक॑ किया गया है। देख रेख 50 लोगों का समृह करता है। वाटिका 22 हजार स्कवेयर फीट में फैली है। गुलाब सहित चमेली के पेड़ भी हैं।

मातंगी मंदिर दिव्य नक्षत्र वाटिका- Nakshatra Vatika
200 फीट की ऊंचाई से नक्षत्र वाटिका का नज़ारा 

आंध्रप्रदेश के फूलों से महकेगी झाबुआ की दिव्य नक्षत्र वाटिका

     वाटिका से जुड़े हिमांशु शुक्ला ने बताया की श्रीलंका के राष्ट्रीय पौधे नागकेसरी, जम्मू कश्मीर के चीड़, झालावाड़ के कुशाल, अरिण व शिलांग से जलवेध का पौधा विशेष तौर पर वाटिका के लिए लाया गया था। तिरूपति बालाजी में सोन-चम्पा की माला बालाजी को पहनाई जाती है, वहीं सोन-चम्पा यहां भी रोपा गया है। इसके अलावा सरस्वतीजी की वंदना के लिए लेवेंडर व गूगल, कपूर सहित अन्य पौधे लगाए गए हैं। अब सौंदर्यीकरण के लिए  अलग-अलग रंग के गुलाब लगाने के अलावा आंध्रप्रदेश की नर्सरी से झाबुआ वाटिका के लिए फूल मंगवाए जा रहे हैं।
भगवान तिरुपति को जिस फूल की माला चढ़ाई जाती है वह भी है वाटिका में
पंडित शुक्ल बताते हैं नक्षत्र वाटिका में साउथ में होने बाला सोन चम्पा का वृक्ष भी है।  इस वृक्ष में लगने वाले फूलों से बनने वाली माला तिरुपति बालाजी को पहनाई जाती हैं। 

ये औषधि वृक्ष भी वाटिका में हैं  
  • गूगल 
  • सिंदूर
  • कपूर
  • सुपारी
  • कदम्ब
  • अरीठा
  • चीड़. (जम्मु-कश्मीर)
  • कुचला
  • शमी
  • सफेद खेर
  • पीपल
  • साल
  • बकुल
  • औदुम्बर
  • रूद्राक्ष
  •  रक्त चंदन 
ये फूल भी खिले हैं 
  • सोनचम्पा
  • रातरानी
  • कुंद
  • वसंत मालती
  • एगजोरा
  • जूही
  • नट
  • मोगरा भोपाल या गज मोगरा
गज मोगरा. पूरे साल खिला रहता है। 5 तरह के गुलाब है। इसमें झालावाड़ से लाया गुलाब , हैदराबादी गुलाब, देशी गुलाब व सफेद गुलाब सहित चमेली के पेड़ भी है।  
वाटिका का उद्देश्य 
बाटिका बनाने का उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत को बचाना एवं एक ऐसा आध्यात्मिक क्षेत्र विकसित करना जो संस्कृति और पर्यटन दोनों को जोड़ सके।

 
मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट
कार्यालय :109/12 गोपाल कालोनी झाबुआ (म.प्र ) भारत
फ़ोन नम्बर : +91-7392-244396 फैक्स :+91-7392-244939
मोबाइल नम्बर : +91-9424565556
वेबसाइट : https://matangidarshan.blogspot.com
मैट्रीमोनी : https://matangimatrimonial.blogspot.com
ईमेल :matangidarshan@gmail.com