** या देवी सर्वभूतेषु मातृ रूपेण संस्थित । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु चेतनेत्यभिधीयते । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु लज्जारूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु शान्तिरूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमःया देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभुतेषु बुद्धि रूपेण थिथिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु तृष्णा-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु क्षुधा-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु तुष्टि-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु निद्रा-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु विद्या-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु श्रद्धा-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु सृष्टि रूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु भक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमःया देवी सर्वभूतेषू क्षान्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
इन्हें भी देखे
Sai Mandir Jhabua
गोपाल मंदिर
Rishikul-Jhabua
Matangi Matrimony
Google
 

आगामी योजना

   मातंगी ट्रस्ट निम्न बिंदुओ पर आगामी कार्यक्रमो की योजना बनाकर उनके क्रियान्वन की और अग्रसर है-

  1. मातंगी मंदिर का निर्माण पश्चात मंदिर का सौंर्दयीकरण
  2. सर्व ब्राहमण समाज हेतु धर्मशाला का निर्माण करना जो सभी सुविधाओ से सुसज्जीत हो ।
  3. विभिन्न धार्मिक अवसरो को समाजजनो के मध्य वृहद रूप में मनाने हेतु भावी योजनाओ का क्रियानवयन। समाज के बेरोजगार शिक्षित युवक युवतियो हेतु समाज स्तर पर रोजग़ार हेतु व्यवस्था करना।
  4. समाज में होने वाले विभिन्न आयोजन जिनमें विवाह समारोह, यज्ञ, अन्य त्यौहारो हेतु पुर्व नियोजन कार्यक्रम बनाना जिससे कार्यक्रमो को सुचारू एवं सुनियोजित तरीके से संपन्न कराया जा सके।
  5. ट्रस्ट द्वारा आगामी समय में मंदिर प्रांगण में सर्व सुविधायुक्त अतिथिगृह, भोजनालय आदि स्थल बनवाने का प्रस्ताव है।
  6. मदिर प्रांगण में ही एक सुंदर बगीचा बनाने की भी योजना है
  7. समाज में होने वाले विभिन्न समारोह जैसे विवाह परिचय सम्मेलन, यज्ञोपवित संस्कार, शतचंडी यज्ञ , हवन, आदि के समय समारोह स्थान पर भारी मात्रा भक्त उपस्थित होते है इस हेतु एक भव्य हॉल का निर्माण करना
  8. मातंगी मंदिर तक पहुचने का रास्ता अत्यंत पथरीला होने की वजह से भक्तो को कई परेशानियों का सामना पडता है इस हेतु मार्ग डामरीकरण एवं रात्रि में भक्तो के आगमन हेतु उचित प्रकाश व्यवस्था करना है।
  9. उपरोक्त कार्यो को निष्ठापूर्वक आकार प्रदान कर एक सभ्य समाज का निर्माण करना।
 
मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट
कार्यालय :109/12 गोपाल कालोनी झाबुआ (म.प्र ) भारत
फ़ोन नम्बर : +91-7392-244396 फैक्स :+91-7392-244939
मोबाइल नम्बर : +91-9424565556
वेबसाइट : https://matangidarshan.blogspot.com
मैट्रीमोनी : https://matangimatrimonial.blogspot.com
ईमेल :matangidarshan@gmail.com