** या देवी सर्वभूतेषु मातृ रूपेण संस्थित । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु चेतनेत्यभिधीयते । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु लज्जारूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु शान्तिरूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमःया देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभुतेषु बुद्धि रूपेण थिथिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु तृष्णा-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु क्षुधा-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु तुष्टि-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु निद्रा-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु विद्या-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु श्रद्धा-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु सृष्टि रूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः या देवी सर्वभूतेषु भक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमःया देवी सर्वभूतेषू क्षान्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
इन्हें भी देखे
Sai Mandir Jhabua
गोपाल मंदिर
Rishikul-Jhabua
Matangi Matrimony
Google
 

सुविधाए

मातंगी मंदिर में दर्शनाथ भक्तो के लिए वर्तमान में तो उचित सुविधाये उपलब्ध नही है। परंतु भविष्य में इस हेतु ट्रस्ट द्वारा महत्वपुर्ण कदम उठाए जाना है। जिनमें भक्तो के रूकने , भोजन , समाज में होने वाले विभिन्न कर्यक्रम हेतु उपयुक्त आवास सुविधा, समाज में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमो में विशाल भंडारे हेतु धर्मशाला की सुविधा आदि सभी सुविधाओ की व्यवस्था हेतु उपयुक्त कदम उठाना है। 
       ट्रस्ट द्वारा आगामी समय में मंदिर में सर्व सुविधायुक्त अतिथिगृह, भोजनालय आदि स्थल बनवाने का प्रस्ताव है। इसके अतिरिक्त मदिर प्रांगण में ही एक सुंदर बगीचा बनाने की भी योजना है ताकि मंदिर में आने वाले भक्त संध्या समय कुछ देर यहॉ रूक कर हरियाली युक्त वातावरण का लाभ ले सके। तथा समाज में होने वाले विभिन्न समारोह जैसे विवाह परिचय सम्मलेन , यज्ञोपवित संस्कार, षतचंडी यज्ञ , हवन, आदि के समय समारोह स्थान पर भारी मात्रा भक्त होते है है इस हेतु एक भव्य हॉल का निर्माण करना जिससे कि समारोह को सफलता पुर्वक बिना किसी विघ्न आयोजित किया जा सके।
      इसके अतिरिक्त मंदिर सडक से करीब 200 मी की दुरी पर है व सडक से मंदिर तक आने वाला पुरा रास्ता पथरीला है इससे मंदिर पैदल आने वाले व गाडी से आने वाले भक्तो को कई कठिनाईयो का सामना करना पडता है व रात्रि के समय भी उचित लाइट व्यवस्था न होने के कारण बेहद कठिनाई होती है। इस ट्रस्ट द्वारा नगरपालिका का ध्यान इस और आकर्षित कराया गया है। तथा जल्द ही मंदिर समिति एवं न.पा परिषद् मिलकर इस और महत्वपुर्ण कदम उठाऐगे। सर्वप्रथम मार्ग डामरीकरण एवं उचित प्रकाश व्यवस्था करना ताकि मंदिर आने वाले भक्तो को किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कठिनाईयो का सामना न करना पडे। इस पर सर्वसहमति से विचार किया जा रहा है। एवं समय रहते ही कार्य का भली भॉती संचालन ट्रस्ट की देखरेख में शुरू हो जाएगा। 
ट्रस्ट का संकल्प मातंगी धाम को एक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करना है ताकि शहर म मातंगी धाम को एक धार्मिक सहिष्णुता के स्थान का दर्जा मिल सके।
 
मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट
कार्यालय :109/12 गोपाल कालोनी झाबुआ (म.प्र ) भारत
फ़ोन नम्बर : +91-7392-244396 फैक्स :+91-7392-244939
मोबाइल नम्बर : +91-9424565556
वेबसाइट : https://matangidarshan.blogspot.com
मैट्रीमोनी : https://matangimatrimonial.blogspot.com
ईमेल :matangidarshan@gmail.com